Latest News: Loading latest news...
कलेक्ट्रेट परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान—कार्यालयों में स्वच्छ, सुव्यवस्थित कार्य वातावरण का संदेश
📲 Install / Download App

कलेक्ट्रेट परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान—कार्यालयों में स्वच्छ, सुव्यवस्थित कार्य वातावरण का संदेश

खैरथल-तिजारा, 16 दिसंबर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 'नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान' थीम के तहत कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान किया। 
कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को सफाई अभियान के  दौरान कार्यालय कक्षों की सफाई की गई, फाइलों एवं अभिलेखों को व्यवस्थित किया गया तथा अनुपयोगी एवं पुराने कागज़ात को अलग कर नियमानुसार निस्तारित किया गया। साथ ही, फर्नीचर, कंप्यूटर टेबल, अलमारियों और सार्वजनिक उपयोग के स्थानों की भी समुचित सफाई की गई, जिससे कार्यालय वातावरण अधिक स्वच्छ एवं कार्य के अनुकूल बन सके।

इस अवसर पर अधिकारियों ने कर्मचारियों को नियमित स्वच्छता अपनाने, कार्यालयों में अनावश्यक सामग्री न रखने तथा स्वच्छता को दैनिक कार्यसंस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

और नया पुराने

ads