Latest News: Loading latest news...
खैरथल-तिजारा में विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के तहत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन, दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया प्रारंभ
📲 Install / Download App

खैरथल-तिजारा में विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के तहत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन, दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया प्रारंभ

जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में राजनीतिक दलों की बैठक हुई संपन्न

खैरथल–तिजारा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक का आयोजन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में दिनांक 27.10.2025 को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 का कार्यक्रम घोषित किया गया था। इसके अंतर्गत दिनांक 04.11.2025 से 11.12.2025 तक गणना चरण के दौरान जिले के सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण कार्य संपन्न किया गया।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व खैरथल-तिजारा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 7,79,618 थी, जिनको गणना प्रपत्र वितरित किए गए। गणना चरण के दौरान जिले/विधानसभा क्षेत्र में कुल 7,28,987 मतदाताओं द्वारा अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा करवा दिए गए, जिनके नाम दिनांक 16.12.2025 को जारी प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित कर दिए गए हैं।

गणना चरण के दौरान दिनांक 05.12.2025 से 06.12.2025 तक जिले/विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों के साथ बैठक आयोजित की गई। इन बैठकों में बूथ क्षेत्र में अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची कारण सहित बीएलओ द्वारा बूथ लेवल एजेंटों को उपलब्ध कराई गई, ताकि वे सूची का अवलोकन कर अप्राप्ति के कारणों की जानकारी प्राप्त कर सकें एवं आवश्यक होने पर सुधारात्मक कार्यवाही कर सकें। इन बैठकों की कार्यवाही विवरण एवं अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची कारण सहित जिले की वेबसाइट https://khairthaltijara.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने बताया कि गणना चरण के दौरान कुल 50,631 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे। इनकी सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेबसाइट www.election.rajasthan.gov.in एवं जिले की वेबसाइट https://khairthaltijara.rajasthan.gov.in पर Accessible format में उपलब्ध है। अप्राप्त गणना प्रपत्रों में मृत मतदाता 9,086, स्थायी रूप से स्थानांतरित 29,044, अनुपस्थित 8,975, मतदाता सूची में एकाधिक स्थान पर पंजीकृत 2,292 तथा अन्य कारणों से 1,234 मतदाता सम्मिलित हैं। यह सूची मतदान केंद्रों, ग्राम पंचायत मुख्यालयों एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में भी चस्पा की गई है, ताकि आमजन के अवलोकन हेतु उपलब्ध रहे।

इस अवधि के दौरान 1,644 मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फॉर्म-6 ऑनलाइन तथा 907 फॉर्म-6 ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से प्राप्त हुए हैं, जिनके नाम विहित प्रक्रिया के पश्चात मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। फॉर्म-6 प्राप्त किए जाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। आमजन वोटर हेल्पलाइन एप अथवा वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म-6 भर सकते हैं अथवा बीएलओ को निर्धारित घोषणा पत्र सहित फॉर्म-6 जमा करवा सकते हैं। जो व्यक्ति दिनांक 01.04.2026, 01.07.2026 अथवा 01.10.2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे भी अग्रिम रूप से फॉर्म-6 एवं घोषणा पत्र भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

 बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची की दो प्रतियां (एक हार्ड कॉपी एवं एक सॉफ्ट कॉपी) उपलब्ध कराई गईं तथा दावे-आपत्तियों एवं नव मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म-6 मय घोषणा पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। घोषणा पत्र के माध्यम से आवेदक स्वयं अथवा उनके माता-पिता के नाम की गत गहन पुनरीक्षण से मैपिंग की जाती है।

मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खैरथल-तिजारा जिले की समस्त 03 विधानसभा क्षेत्रों में 1,200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों का पुनर्गठन किया गया। पूर्व में जिले/विधानसभा क्षेत्र में 754 मतदान केंद्र थे, जिनका पुनर्गठन एवं सुव्यवस्थितीकरण करते हुए 129 नवीन मतदान केंद्र सृजित किए गए हैं। वर्तमान में जिले/विधानसभा क्षेत्र में कुल 883 मतदान केंद्र हो गए हैं और अब 1,200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई भी मतदान केंद्र शेष नहीं है।

आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 16.12.2025 से 15.01.2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इस अवधि में प्रारूप मतदाता सूची से संबंधित अथवा अन्य किसी भी प्रकार की दावे-आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की सूचियां फॉर्म 9, 10, 11, 11ए एवं 11बी में तैयार की जाएंगी तथा इनकी एक प्रति प्रत्येक कार्य दिवस कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी। साथ ही, प्रति सप्ताह प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की सूचियां मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ साझा की जाएंगी।

हांसपुर कलां में दलित युवक व महिला पर जातिवादी हमला, SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज न होने से प्रशासन पर उठे सवाल

ईआरओ के निर्णय के विरुद्ध 15 दिवस के भीतर प्रथम अपील जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष की जा सकती है। प्रथम अपील के निर्णय से असंतुष्ट होने की स्थिति में, द्वितीय अपील अगले 30 दिवस में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा सकेगी।

आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 14.02.2026 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में श्री महासिंह चौधरी (जिला अध्यक्ष, भाजपा), श्री बलराम यादव (जिला अध्यक्ष, कांग्रेस), श्री राकेश शर्मा (कार्यवाहक जिला अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी), श्री पवन यादव (जिला महामंत्री, भाजपा), श्री हनुमान सिंह (जिला महासचिव, कांग्रेस), श्री मनीष शर्मा (मंडल अध्यक्ष, भाजपा) एवं श्री यशवीर नरूका (जिला उपाध्यक्ष, यूथ कांग्रेस) उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने

ads