Latest News: Loading latest news...
अंबेडकर भवन खैरथल में मजदूर विकास फाउंडेशन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
📲 Install / Download App

अंबेडकर भवन खैरथल में मजदूर विकास फाउंडेशन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

खैरथल,आज अंबेडकर भवन में सुबह 11 बजे मजदूर विकास फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह बैठक संगठन के संस्थापक ताराचन्द खोयडावाल के निर्देशन में तथा जिला अध्यक्ष सतवीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के विस्तार, मजबूती और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी समय में शीघ्र ही खैरथल में जिला मुख्यालय खोला जाएगा तथा संगठन से जुड़ी सभी आवश्यक औपचारिक कार्यवाहियां जल्द पूरी की जाएंगी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अध्यापक रघुवीर सिंह (खैरथल) का विशेष मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिन्हें सर्वसम्मति से सलाहकार समिति में शामिल किया गया।

संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सर्वसम्मति से नई नियुक्तियां भी की गईं। गजेन्द्र पुनिया (सिहाली खुर्द) को सचिव, कप्तान सिंह (भगेरी खुर्द) को कोषाध्यक्ष तथा नीरज कुमार (खैरथल) को प्रचार मंत्री पद पर नियुक्त किया गया। सभी पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।

बैठक के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकजुट होकर संगठन को आगे बढ़ाने, अधिक से अधिक मजदूरों को संगठन से जोड़ने तथा उनके हक और अधिकारों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया। यह बैठक मजदूर हितों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Post a Comment

और नया पुराने