खैरथल-तिजारा कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर आयोजित “वोट चोर, गद्दी छोड़” कार्यक्रम के अंतर्गत खैरथल-तिजारा क्षेत्र सहित आसपास के विभिन्न स्थानों से सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली कूच के लिए रवाना हुए। दिल्ली जाते समय हाईवे पर स्थित होटल हाईवे किंग के पास बनाए गए चेक पोस्ट पर वाहनों की एंट्री करवाई गई, जहाँ कार्यकर्ताओं का जत्था एकत्रित हुआ। इसके पश्चात सभी लोग संगठित रूप से दिल्ली की ओर रवाना हुए।
इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी श्री फूल सिंह ओला के नेतृत्व में पूर्व सेक्टर प्रभारी इस्माइल खान, बलवन्त मेहरानिया बलराज सिंह, एडवोकेट सुबह खान, खुर्शीद खान, जय सिंह सरपंच, सुनील सांवरिया (पार्षद) तथा किशनगढ़ नगर पालिका के कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों से पहुँचे कांग्रेस समर्थकों में अखिलेश कौशिक एवं रामोतार चौधरी भी शामिल हुए, जिन्होंने कार्यक्रम को मजबूती प्रदान की।
कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा, जनादेश के सम्मान और कथित अनियमितताओं के विरोध में एकजुट होकर नारेबाजी की। सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का संकल्प लिया और दिल्ली पहुँचकर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्यक्रम में भाग लेने की बात कही। आयोजन में जोश और अनुशासन दोनों देखने को मिले।


