लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST/PET) एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 12 दिसंबर 2025 को राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में आयोजित की गई थी। पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर चयन सूची तैयार की गई, जिसे उप महानिरीक्षक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान, जयपुर द्वारा पत्र क्रमांक 6172 दिनांक 20 दिसंबर 2025 के माध्यम से अनुमोदित किया गया है। अनुमोदन के पश्चात चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही यह सूची कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी एवं रिजर्व पुलिस लाइन भिवाड़ी के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की गई है।
*24 दिसंबर को दस्तावेज़ सत्यापन*
चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि कांस्टेबल चालक पद पर नियुक्ति से पूर्व बायोमैट्रिक सत्यापन, मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण एवं समस्त मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को दिनांक 24 दिसंबर 2025 को प्रातः 08:00 बजे रिजर्व पुलिस लाइन, भिवाड़ी में उपस्थित होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति में वर्णित सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ उनकी एक-एक स्वयं प्रमाणित छायाप्रति एवं 10 नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ लानी होंगी। निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए अनिच्छुक मानते हुए चयन सूची से नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि उपस्थिति पर किसी प्रकार का यात्रा भत्ता या मानदेय देय नहीं होगा तथा अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण पूर्ण होने तक रुकने की तैयारी के साथ उपस्थित होना होगा।
