खैरथल-तिजारा, 31 अक्टूबर । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जिला सचिवालय खैरथल तक एकता दौड़ का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एकता दौड़ को जिला कलक्टर किशोर कुमार एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक किशनगढ़ बास रामहेत सिंह यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड़ जिला सचिवालय खैरथल से लक्ष्मी नारायण मंदिर, शनि देव मंदिर, अंबेडकर सर्किल होते हुए जिला सचिवालय खैरथल पर समाप्त हुई। रन फॉर यूनिटी दौड़ मे जिला प्रशासन के अधिकारी-कार्मिक, राजस्थान पुलिस के कार्मिक, नर्सिंग स्टूडेंट, स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दौड़ पश्चात राष्ट्रीय एकता हेतु सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों व कार्मिकों ने शपथ ली।
इस अवसर पर जिला प्रमुख बालवीर छिल्लर, अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट, जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, सर्किल इंस्पेक्टर राकेश कुमार, डॉ अनिल मांधू, तरुण दुलानी, पीटीआई हरवीर भड़ाना सहित आमजन मौजूद रहे।
