ब्यूरो चीफ:अनिल बजाज प्रगति न्यूज़
खैरथल-तिजारा, 31 अक्टूबर। मतदाता सूची को अद्यतन, शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-SIR)-2026 के संबंध में शुक्रवार को खैरथल-तिजारा जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) शिवपाल जाट भी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 4 नवम्बर 2025 से 4 दिसम्बर 2025 तक गणना प्रपत्र (Enumeration Form-EF) का वितरण एवं संग्रहण किया जाएगा। वर्ष 2002 की मतदाता सूची के आधार पर मतदाताओं का मिलान एवं लिंकिंग की जाएगी, जिसमें जिले में अब तक लगभग 82.55% मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण हो चुकी है।
निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं का लिंकिंग हो चुकी है, उन्हें किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। शेष मतदाता भी BLO की सहायता से अपना मिलान करवा सकेंगे। प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र पर नवीनतम रंगीन फोटो चिपकानी होगी।
उन्होंने बताया कि मतदाता rolls राज्य निर्वाचन विभाग की वेबसाइट election.rajasthan.gov.in तथा राष्ट्रीय पोर्टल voters.eci.gov.in पर उपलब्ध हैं। मतदाता अपने स्तर से भी ऑनलाइन जानकारी दर्ज कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (BLAs) के माध्यम से मतदाताओं को सहयोग करें, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान सूची से वंचित न रहे। जिले में 129 नए मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिससे कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 883 हो जाएगी।
कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक मतदाता सूची से संबंधित प्रिंटिंग एवं प्रशिक्षण कार्य किया जाएगा। इसके बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं की गणना एवं सत्यापन कार्य किया जाएगा।
वोटर लिस्ट का प्रारूप 9 दिसंबर 2025 को सार्वजनिक किया जाएगा। प्रारूप सूची पर आमजन से आपत्तियां और दावे 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक लिए जाएंगे। इसी अवधि में 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण में प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का सत्यापन एवं निस्तारण किया जाएगा। अंत में संशोधित एवं सत्यापित वोटर सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
बैठक के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करने हेतु सहयोग के लिये धन्यवाद दिया एवं समस्त पात्र नागरिकों से अपील की कि वे गणना प्रपत्र अवश्य भरें और अपनी प्रविष्टियों का सत्यापन सुनिश्चित करें।
बैठक में भाजपा प्रतिनिधि - मनीष शर्मा (मण्डल अध्यक्ष भाजपा), मनीष गुप्ता (मण्डल अध्यक्ष ततारपुर भाजपा), विजय कुमार (मण्डल अध्यक्ष मुण्डावर), तरुण दुलानी (मण्डल महामंत्री खैरथल भाजपा), राजकुमार राजपूत (मण्डल अध्यक्ष मोठूका भाजपा), राजेश बटवाडा (जिला उपाध्यक्ष भाजपा), कांग्रेस प्रतिनिधि - संदीप पाटिल (ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस किशनगढ़बास), बसपा प्रतिनिधि — नीरज रसगोन (कार्यवाहक जिला सचिव बसपा), आप पार्टी प्रतिनिधि — राकेश शर्मा (कार्यवाहक जिला अध्यक्ष AAP) उपस्थित रहे।
