Latest News: Loading latest news...
भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती, 1 से 15 नवम्बर तक गांव क्यारा में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती, 1 से 15 नवम्बर तक गांव क्यारा में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

भगवान बिरसा मुंडा के प्रेरणादायी जीवन को 

।जन-जन तक पहुंचाएं। संबंधित विभाग आपसी सहभागिता से।  कार्यक्रमों का सफल आयोजन करें सुनिश्चित

अतिरिक्त जिला कलेक्टर

खैरथल-तिजारा, 31 अक्टूबर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर गांव क्यारा में 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जनजाति गौरव वर्ष के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों, नवाचारों तथा कार्यक्रमों को भव्य रूप से मनाते हुए सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाए जिससे भगवान बिरसा मुंडा का प्रेरणादायी जीवन जन-जन तक पहुंच सके। 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को प्रत्येक देशवासी तक पहुंचाने के लिए हर वर्ष 15 नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी। इसी के तहत 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक गांव क्यारा में विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में सभी संबंधित विभाग प्रतिदिन गतिविधियां तथा कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें। 

एडीएम शिवपाल जाट ने कहा कि कार्यक्रमों के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, जनजाति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताएं, जनजाति क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम, ग्रामीण सेवा शिविर, विभिन्न कार्यशालाओं सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि 15 नवम्बर को जनजाति गौरव वर्ष के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस आयोजन की तैयारियों के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में सभी विभागों का आपसी समन्वय एवं सहभागिता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, जिला स्तर पर विभाग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की मॉनिटरिंग की जाए। 

इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से 1 से 15 नवम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम के तहत 1 नवंबर को एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में जनजाति संस्कृति परंपरा एवं कला विषय, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, 2 नवंबर को सैचुरेशन कैंपों का आयोजन, 3 नवंबर को समस्त विद्यालयों में प्रार्थना सभा में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी की जानकारी देना व निबंध, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, 4 नवंबर को महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुंडा पर भाषण निबंध, प्रतियोगिता, 6 नवंबर को जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा काष्ट कला कार्यशाला का आयोजन, 7 नवंबर को कृषकों की सगोष्ठी का आयोजन, 8 नवंबर को राजीविका के माध्यम से वन धन विकास केदो पर जागरूकता कार्यक्रम, 9 नवंबर को टीएडी आवासीय विद्यालय में भाषण, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता, 11 नवंबर को आंगनबाड़ी केंद्रों पर जयंती कार्यक्रम का आयोजन, 12 नवंबर को ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता शिवरो का आयोजन, 14 व 15 नवंबर को जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में समाज कल्याण अधिकारी रमेश देहमीवाल, उपनिदेशक सूचना एंव प्रौद्योगिकी विभाग वीरेंद्र त्यागी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट, सर्किल इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, जिला परिषद के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने

📱 CMF Phone 2 Pro 5G (White, 8GB RAM, 128GB Storage) ✨ आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस ⚡ Snapdragon प्रोसेसर और 8GB RAM 📸 ट्रिपल कैमरा सेटअप – हर फोटो बने शानदार 🔋 लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 🔗 अभी देखें – बेस्ट डील पाएं!