नीमराना: भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने समय पर ब्लड देकर बचाई महिला की जान
नीमराना कस्बे के सचखंड क्षेत्र में एक महिला को अचानक A+ve ग्रुप ब्लड की अत्यंत आवश्यकता पड़ी। स्थिति की जानकारी मिलते ही राकेश जयपाल जी से संपर्क किया गया, जिन्होंने तुरंत आश्वासन दिया कि ब्लड उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसके बाद भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार (गुजरवास) ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए ब्लॉक उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार नांगलिया (बहरोड़) से संपर्क किया, जिनका ब्लड ग्रुप A+ve था। नरेंद्र कुमार ने बिना देर किए सचखंड हॉस्पिटल पहुंचकर रक्तदान किया और महिला की जान बचाई।
भीम आर्मी की यह टीम हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती है और ऐसे अवसरों पर हज़ारों लोग रक्तदान के लिए जुड़े हुए हैं।
