रिपोर्ट:- किशन सांवरिया
बानसूर क्षेत्र की होलावास ग्राम पंचायत के ग्रामीण इन दिनों गहरे भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। पिछले एक महीने से गांव और खेतों में एक तेंदुआ (लेपर्ड) लगातार सक्रिय है और अब तक कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। इससे ग्रामीणों को जान-माल दोनों का खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों के अनुसार, करीब एक महीने पूर्व तेंदुए ने खेत में काम कर रहे तीन किसानों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद से तेंदुआ बार-बार दिखाई दे रहा है और रोजाना मवेशियों पर हमला कर रहा है। लगातार हो रहे इन हमलों से ग्रामीण खेतों में जाना बंद कर चुके हैं। बच्चे स्कूल जाने में डरने लगे हैं और कई अभिभावक उन्हें घर से बाहर भेजने से भी कतरा रहे हैं।
ग्रामीणों की मांग – त्वरित कार्रवाई करें वन विभाग
गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार वन विभाग को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की व्यवस्था की जाए, ताकि गांव में फिर से सामान्य जीवन बहाल हो सके।