Latest News: Loading...
ज्ञान ज्योति गुरुकुलम रीवालाधाम मालपुरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव – नीमराना में पूर्व प्रधान सविता मनोज यादव एवं महिलाओं कार्यकर्ताओं ने बांधा रक्षा सूत्र,

ज्ञान ज्योति गुरुकुलम रीवालाधाम मालपुरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव – नीमराना में पूर्व प्रधान सविता मनोज यादव एवं महिलाओं कार्यकर्ताओं ने बांधा रक्षा सूत्र,


अनिल बजाज — ब्यूरो चीफ खैरथल-तिजारा

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज एक अद्भुत दृश्य तब देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ज्ञान ज्योति गुरुकुलम रीवालाधाम, मालपुरा पहुंचे। इससे पूर्व, नीमराना-शाहजहांपुर स्थित टोल टैक्स पर महिलाओं ने तिलक लगाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधा और लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की मंगलकामनाएं कीं।


महिलाओं ने पेश की भारतीय संस्कृति की मिसाल

इस अवसर पर जिला मंत्री एवं पूर्व प्रधान नीमराना सविता मनोज यादव ने अपने नेतृत्व में महिलाओं के साथ केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा –

"रक्षा सूत्र केवल एक धागा नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति, भाई-बहन के अटूट रिश्ते और समाज में एकता का प्रतीक है। हमने न केवल अपने आदरणीय केंद्रीय मंत्री को बल्कि समाज के हर वर्ग—पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, ठेला-रेहड़ी श्रमिक, मजदूर व कर्मचारियों—सभी को रक्षा सूत्र बांधकर यह संदेश दिया है कि हम सभी एक परिवार की तरह हैं और एक-दूसरे की रक्षा व सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

सविता मनोज यादव ने इस अवसर पर पुलिस विभाग को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए, चिकित्सा विभाग को सेवा-भाव के लिए, उद्योगपतियों को युवाओं को रोजगार देने के लिए तथा मजदूर वर्ग को समाज की रीढ़ कहकर सराहा। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का असली संदेश है—एकता, भाईचारा और सबकी भलाई की कामना।


नेताओं व गणमान्य लोगों की मौजूदगी

इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, राजस्थान मेघवाल परिषद कोटपूतली-बहरोड़ के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद रेवाड़िया, महिला जिला अध्यक्ष माया देवी, जिला सचिव नोतराम निमोरिया, जिला उपाध्यक्ष राजू सिंह, ब्लॉक सचिव नीमराना एडवोकेट रामनिवास सामरिया, भूपसिंह ठेकेदार, महेन्द्र सिंह, हवलदार मनीष कुमार मोरोड़िया, ओमप्रकाश सामरिया, परिष्कार पब्लिक स्कूल नीमराना के निदेशक दिनेश कुमार, संतोष देवी, नीशा देवी, सविटी कुमारी, शारदा देवी, आशा वर्कर संतोष देवी, दीपांशी, शीला, किरण, अशोक कुमार, मोरोड़िया गंगाराम भगत जी, पत्रकार अनिल बजाज, मोहित यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


सविता मनोज यादव की विशेष भूमिका

इस कार्यक्रम में सविता मनोज यादव की भूमिका सबसे अलग और प्रेरणादायक रही। उन्होंने न केवल महिलाओं को एकजुट कर इस आयोजन को सफल बनाया, बल्कि रक्षाबंधन के असली मायने—सिर्फ भाई की रक्षा नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की खुशहाली और एक-दूसरे की देखभाल—को व्यवहार में उतारा। उनका यह संदेश कि "रक्षा सूत्र केवल रिश्तों को नहीं, बल्कि समाज को भी मजबूत बनाता है" लोगों के दिलों में गूंजता रहा।

रक्षाबंधन के इस अवसर पर महिलाओं का यह संगठित प्रयास, केंद्रीय मंत्री का सम्मान और समाज के हर वर्ग की भागीदारी, नीमराना में भाईचारे और एकता की एक मिसाल के रूप में याद किया जाएगा।








Post a Comment

Previous Post Next Post