Latest News: Loading...
राजगढ़, ब्लॉक क्षेत्र राजगढ़ के गोला का बास में पुरातात्विक विभाग भानगढ़ के अधिकारियों के द्वारा भगवान शिव जी के सहस्त्रधारा का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

राजगढ़, ब्लॉक क्षेत्र राजगढ़ के गोला का बास में पुरातात्विक विभाग भानगढ़ के अधिकारियों के द्वारा भगवान शिव जी के सहस्त्रधारा का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया


अनिल बजाज -- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा 


पर्यटक गाइड राजेंद्र मीणा कुंडला ने बताया कि  आस्था ,सरदा, एवं सनातन के प्रतीक भगवान शिव को सुबह से ही शिव जी के मंदिर को पीतांबर रंग फूल मालाओ  से सजाया गया और उसके बाद शिवजी की मूर्ति पर 1100 लोटे से  पंचामृत जलाभिषेक किया गया और बम बम भोले भजनों से बाबा को सरोबार किया और महा आरती किया मीडिया को राजेंद्र मीणा जानकारी दी की इसके बाद प्रसादी वितरण किया गया जिसमें महिला पुरुष एवं बच्चों ने प्रसादी ग्रहण की इस अवसर पर पुराता पुरातात्विक विभाग सहायक अधीक्षक हवा सिंह, रामजीलाल मीणा एमटीएस, राहुल जाट ,ताराचंद योगी, रमेश मीणा,कालूराम मीणा, प्रकाश शर्मा गाइड कैलाश मीणा, पुखराज गुर्जर, रामावतार गुर्जर, मुकेश सैनी, सुरेंद्र सैनी, दिनेश, भीम सिंह, राकेश, समस्त स्टाफ मौजूद रहे



Post a Comment

और नया पुराने