Latest News: Loading...
जिला खैरथल-तिजारा में 5 से 15 अगस्त तक होगा ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आयोजन

जिला खैरथल-तिजारा में 5 से 15 अगस्त तक होगा ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आयोजन

संवाददाता:- देवराज मीणा

खैरथल-तिजारा,
4 अगस्त। जिला कलेक्टर किशोर कुमार के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर जिले में 5 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान तीन चरणों में चलेगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, सामाजिक संगठनों और आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।


जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सहायक निदेशक पर्यटन विभाग को अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त किया। अभियान के तहत जिले में विभिन्न सांस्कृतिक एवं जनसहभागिता वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


पहला चरण (5 से 8 अगस्त 2025)

• 5 अगस्त को तिरंगा राखी कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, सैनिकों और पुलिसकर्मियों को राखी बांधी जाएगी।

• 6 अगस्त को जिले के समस्त विद्यालयों में स्कूलों की दीवारों पर तिरंगे की चित्रकारी की जाएगी।

• 7 अगस्त को तिरंगा रंगोली कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर रंगोलियां बनाई जाएंगी तथा प्रसिद्ध एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा

• 8 अगस्त को तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएँ और प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी ।

दूसरा चरण (9 से 12 अगस्त 2025)

• 11 अगस्त तक तिरंगा महोत्सव के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा तिरंगा थीम पर आधारित स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी।

• 11 अगस्त को तिरंगा बाइक रैली और 12 अगस्त को तिरंगा रैली/यात्रा एवं साइकिल रैली आयोजित होगी। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा सजावट, तिरंगा वस्तुओं की बिक्री और बच्चों व युवाओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

तीसरा चरण (13 से 15 अगस्त 2025)

• 13 अगस्त को जिले के सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों, बांधों और पुलों पर ध्वजारोहण होगा।

• 9 से 14 अगस्त तक जिले में तिरंगा सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे और फोटो को निर्धारित वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

• 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में चयनित व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों, पंचायतों और शैक्षणिक संस्थानों से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जिले में हर घर तिरंगा अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने