![]() |
संवाददाता:- देवराज मीणा, मुण्डावर, शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा व भंडारा 9 अगस्त को: सोडावास
सोडावास अजरका मार्ग स्टेट हाईवे 52 अंतर्गत गाँव माजरी भांडा मे ग्रामीणों के तत्वाधान में 9 अगस्त शनिवार को शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा प्राण कार्यक्रम सुबह 10:15 बजे व प्रसाद वितरण (भंडारा) सुबह 11:15 बजे शुरू होगा। ग्रामीणों के अनुसार शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा व भंडारे में दूर दराज व आसपास के गावों के श्रद्धालु अधिक से अधिक पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद लेंगे। |