![]() |
संवाददाता:- देवराज मीणा |
क्षेत्र में बारिश का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार व शनिवार को भी दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही। बारिश से चिरूनी बस स्टैंड के पास सड़क गड्डो मे तब्दील ही गईं। गड्डो मे पानी भर जाने से आवागमन के रास्ते बाधित हो रहे। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता राजू शीला मुंडावरिया, बालकिशन जोशी, महेश ओमप्रकाश डीलर, गिरधारी लाल चौधरी उप प्रधान, ओमप्रकाश तिवाड़ी ने बताया की चिरूनी - चुडला जाने वाला सड़क मार्ग पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गया हैं। पी. डब्लू. डी इस ओर ध्यान नहीं देने से आए दिन दुपहिया वाहन चोटिल हो रहे हैं। आपको बता दे यह सड़क मार्ग चुडला कृषि महाविद्यालय को जोड़ता हैं ।
सोडावास... चिरूनी सड़क मार्ग जहाँ ग़ड्डे ही ग़ड्डे