![]() |
संवाददाता: देवराज मीणा |
जसाई ग्राम पंचायत के गाँव जसाई मे सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू होने से ग्रामीणों मे खुशी की लहर. ग्रामवासी कार्य शुरू होने पर सरपंच वीरू पंडित का आभार जताया वो मिठाईया बाटी। सीवर लाइन
हंसराज के घर से नदी की ओर शिविर लाइन जाएगी। इस मोके पर शेरसिंह चौधरी,लीलाराम चौधरी, बनारसी लाल मास्टर, गुलजारी लाल, रघुवीर सिंह,सुब्बाराम हवलदार, डॉ. फुल सिंह चौधरी, राजेन्द्र मास्टर, बिशम्बर दयाल शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, सुनिल दत शर्मा, रुपचंद योगी, अनिल पंच, राहुल चौधरी,कप्तान सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
सोडावास.. जसाई गाँव मे सिविर लाइन का शुभारम्भ करते