अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल-तिजारा
खैरथल -तिजारा। भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरथल-तिजारा एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य सेमिनार, प्रदर्शनी एवं जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए सरदार पटेल के विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा ली।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार भाटपूरी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रत्नलाल भागीरथ ने सरदार पटेल के जीवन, योगदान एवं रियासतों के एकीकरण में उनके अद्वितीय नेतृत्व पर प्रकाश डाला। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतियों, प्रतियोगिताओं, एवं थाना भ्रमण जैसे गतिविधियों ने छात्रों को न केवल प्रेरित किया बल्कि पुलिस-जन सहभागिता को भी मजबूती दी।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को थाने की कार्यप्रणाली, अपराध नियंत्रण एवं जनसेवा के प्रयासों की जानकारी दी गई। रैली निकालकर छात्र-छात्राओं ने समाज में राष्ट्रीय एकता और जनचेतना का संदेश फैलाया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी राकेश कुमार, विद्यालय प्रधानाचार्य, पुलिस अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।