पीड़ित सुनील की पत्नी शशि ने पहले दही में ज़हर मिलाकर अपने पति को खिलाया। तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अगले ही दिन शशि ने खिचड़ी में ज़हर मिलाकर फिर से सुनील को खिलाया, जिससे उसकी मौत हो गई। चूंकि बीमारी जैसी स्थिति बनी, इसलिए इसे सामान्य मौत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
लेकिन डेढ़ महीने बाद सुनील की मां को शशि के व्यवहार पर संदेह हुआ। उन्होंने बताया कि शशि के चेहरे पर पति की मौत का कोई ग़म नहीं था और एक पड़ोसी युवक यादवेंद्र उसके घर में लंबे समय तक बैठा रहता था। इस पर पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो कमरे से ज़हर की बची हुई पुड़िया बरामद की।
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा:
शशि की व्हाट्सएप चैट्स खंगालने पर सामने आया कि उसके पड़ोसी यादवेंद्र से प्रेम संबंध थे और पति को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं था। इसी वजह से उसने यह खौफनाक साजिश रची। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
👉 पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि ज़हर किस वेबसाइट से मंगाया गया और क्या इसमें किसी अन्य की भूमिका भी है।