प्रगति न्यूज़ | खैरथल-तिजारा | 25 जुलाई 2025
बहुजन समाज पार्टी (BSP) द्वारा खैरथल-तिजारा जिले में संगठनात्मक विस्तार करते हुए एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। पार्टी के माननीय केंद्रीय कोऑर्डिनेटर भगवान सिंह बाबा एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बारूपाल की अनुशंसा पर डॉ. ओमप्रकाश जाटव को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति जोन प्रभारी श्री बाबूलाल एवं जिला अध्यक्ष हितेश रसगोन की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान की गई, जिसमें जिले के कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर विजय मेघवाल (जिला प्रभारी), पंकज (विधानसभा अध्यक्ष), संजय (विधानसभा प्रभारी) सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे और सभी ने नव नियुक्त जिला प्रभारी को बधाई देते हुए संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान किया।
पार्टी का मानना है कि डॉ. ओमप्रकाश जाटव के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी का जनाधार और संगठनात्मक ढांचा क्षेत्र में और मजबूत होगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वे पार्टी की नीतियों और बहुजन समाज के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।