27 जुलाई को सोडा की ढाणी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
खानपुर मेवान। डॉ बी आर ज्ञान ज्योति विकास समिति, सोडा की ढाणी खानपुर मेवान द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2025, रविवार को बाबा साहब अम्बेडकर भवन एवं सामुदायिक भवन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें समिति के सभी सदस्यगण व स्थानीय ग्रामीणजन भाग लेंगे। इस दौरान विविध छायादार व फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा।
समिति के सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों से प्रेरित होकर किया जा रहा है, ताकि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।
समिति ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर इस अभियान में भाग लें और इसे सफल बनाएं।