अति वर्षा की चेतावनी के चलते 31 जुलाई व 1 अगस्त को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

अति वर्षा की चेतावनी के चलते 31 जुलाई व 1 अगस्त को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

खैरथल-तिजारा, 31 जुलाई — मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनज़र, जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री किशोर कुमार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 31 जुलाई और 1 अगस्त को जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कक्षा 1 से 12 तक के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है।

जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी के बच्चों पर लागू होगा। स्कूल और आंगनबाड़ी का स्टाफ पूर्ववत कार्य पर उपस्थित रहेगा। उन्होंने जिले के समस्त संस्था प्रधानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें।

कलक्टर ने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी भी विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र को आदेश की अवहेलना करते हुए खुला पाया गया, तो संबंधित संस्था प्रमुख के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

🖊️ अनिल बजाज
ब्यूरो चीफ, खैरथल-तिजारा

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above