पीपलोद स्कूल हादसा: मृतक बच्चों के परिवारों को राहत दिलाने की मांग को लेकर 1 अगस्त को मुंडावर SDM कार्यालय पर सर्व समाज सौंपेगा ज्ञापन

अनिल बजाज: ब्यूरो चीफ, खैरथल-तिजारा

मुंडावर, 30 जुलाई 2025: राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोद गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 25 जुलाई 2025 को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। स्कूल भवन की जर्जर छत गिरने से कई मासूम छात्र असमय काल के गाल में समा गए। इस हृदयविदारक घटना से आक्रोशित और दुखी सर्व समाज ने पीड़ित परिवारों को न्याय और राहत दिलाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है।

इसी क्रम में 1 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को सुबह 10:30 बजे, मुंडावर एसडीएम कार्यालय पर एकत्र होकर सर्व समाज द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह ज्ञापन माननीय SDM महोदया, मुंडावर के मार्फत भेजा जाएगा।

सर्व समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह घटना सरकार और शिक्षा विभाग की लापरवाही का नतीजा है, जिसमें स्कूल भवन की जर्जर स्थिति के बावजूद समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। समाज की मांग है कि —

  • मृतक छात्रों के परिवारों को उचित मुआवजा एवं सरकारी सहायता प्रदान की जाए
  • संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए
  • प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों की भवनों की सुरक्षा जांच कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों

इस ज्ञापन कार्यक्रम के आह्वानकर्ता हैं:

👉 एडवोकेट केशव सिरोहीवाल, जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ (खैरथल तिजारा)
👉 डॉ. अम्बेडकर मैमोरियल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान

उन्होंने सर्व समाज से अपील की है कि सभी जागरूक नागरिक, सामाजिक संगठन, युवाओं और छात्र वर्ग को इस जनसरोकार में आगे आकर मुंडावर एसडीएम कार्यालय पर एकत्र होना चाहिए, ताकि पीड़ित परिवारों की आवाज सरकार तक मजबूती से पहुंचाई जा सके।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above