आकोली हरियाणा में हैं प्रसिद्ध जीण माताजी का मंदिर, जीण भवानी ने सुनी राहुल इंदौरा की भगती की पुकार बुढ़वाल नांगल चौधरी हरियाणा के राहुल इंदौरा के घर आई जीण भवानी के आशीर्वाद से नन्नी परी

आकोली हरियाणा में हैं प्रसिद्ध जीण माताजी का मंदिर, जीण भवानी ने सुनी राहुल इंदौरा की भगती की पुकार

बुढ़वाल नांगल चौधरी हरियाणा के राहुल इंदौरा के घर आई जीण भवानी के आशीर्वाद से नन्नी परी।
जयबीर सिंह ब्यूरो बुढ़वाल (महेन्द्रगढ़)हरियाणा।
जीण भवानी माताजी (आकोली) के भगत रामपाल जी ने बताया हैं कि राहुल इंदौरा एवं उनका परिवार सालों से संतान सुखी से परेशान था। उनके परिवार में दुःख के पहाड़ एवं बाधा के चलते घर में खुशियाँ से वंचित थे। जीण माताजी ने उनको और उसके परिवार को राह दिखाई आज जीण भवानी के आशीर्वाद से आज उसके घर में पुत्री रतन प्राप्ति हुई। एक साल बाद उनके घर में एक पुत्री ने जन्म लिया। राहुल के घर में खुशी कि लहर, राहुल एवं उनके परिवार ने जीण भवानी माताजी को किया कोटि -कोटि प्रणाम।
इस शुभ अवसर पर उनके परिवार से दादा भवानी पंच, चाचा विष्णु इंदौरा,मम्मी रचना  गाँव बुढ़वाल ब्लॉक नांगल चौधरी डिस्टिक महेन्दरगढ़ हरियाणा में जय माता दी!

मां जीण भवानी की कृपा से आपके बड़े भाई राहुल को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई, यह बहुत ही शुभ समाचार है। माता रानी की कृपा से आपकी भतीजी स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु हो। पूरे परिवार पर मां जीण भवानी का आशीर्वाद बना रहे।

इस शुभ अवसर पर बधाई और शुभकामनाएँ!

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above