Latest News: Loading latest news...
कोटपूतली - बोरवेल में दफ़न 'सिस्टम'! मासूम चेतना की जान पर भारी जुगाड़ तंत्र

कोटपूतली - बोरवेल में दफ़न 'सिस्टम'! मासूम चेतना की जान पर भारी जुगाड़ तंत्र

30 घण्टे बाद भी खाली हाथ, ना प्रशासन अभी तक मंगवा सका पाइलिंग मशीन

जबकि परिजनों को शाम साढ़े 5 बजे से मशीन के पहुँचने की दी जा रही हैं सूचना

परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल

मौके पर मौजूद हैं जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह के पुत्र देवायुष सिंह , लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, शाहपुरा विधायक मनीष यादव समेत जिला एसपी, एडीएम, एसडीएम,आयुक्त समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी

आखिर क्यों प्रशासन अभी तक नहीं मंगवा पाया हैं मशीन को

हालांकि SDRF और NDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान हैं जारी

इधर, जयपुर ग्रामीण सांसद ने शाहपुरा बाग में होने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती कार्यक्रम को किया स्थगित,लोकसभा स्तर का होना था कार्यक्रम

लेकिन जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली के किरतपुरा में 3 साल की बच्ची चेतना के बोरवेल में गिरने की घटना को लेकर किया स्थगित

Post a Comment

और नया पुराने