Latest News: Loading latest news...
कोटपूतली के किरतपुरा गांव में एक 3 वर्ष मासूम बोरवेल में गिर गई है: बचाव कार्य जारी है

कोटपूतली के किरतपुरा गांव में एक 3 वर्ष मासूम बोरवेल में गिर गई है: बचाव कार्य जारी है

कोटपूतली के किरतपुरा गांव में एक 3 वर्ष मासूम बोरवेल में गिर गई है: बचाव कार्य जारी है 

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में फिर एक बार बोरवेल हादसा सामने आया है। कोटपूतली के कीरतपुरा गांव में 3 साल की मासूम के बोरवेल में गिर गई। इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी, इसके तुरंत बाद SDRF की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुच कर बचाव कार्य जारी। जानकारी के मुताबिक इस खाली पड़े बोरवेल की गहराई लगभग 700 फीट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्ची घर के पास खेलते समय बोरवेल में गिर गई, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, घटनास्थल पर आसपास के बड़ी संख्यां में ग्रामीण इकठ्ठे हो गए हैं।

कोटपूतली के गांव कीरतपुरा में भूपसिंह जाट की साढे तीन वर्षीय बेटी खेलते-खेलते घर के बाहर खाली हुए बोरवेल में गिर गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क और सरूण्ड थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान मौके पर पहुंचे। साथ में पुलिस जाप्ता, एम्बुलेंस और जेसीबी मशीन भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैनात की गई।

Post a Comment

और नया पुराने