Latest News: Loading latest news...
होगा बड़ा आंदोलन भजनलाल सरकार को चंद्रशेखर आजाद की चेतावनी

होगा बड़ा आंदोलन भजनलाल सरकार को चंद्रशेखर आजाद की चेतावनी

राजस्थान के जिला दौसा के थाना बालाहेडी के गांव हरिपुरा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक द्वारा बच्चियों के साथ हुई दुष्कर्म  की घटना बेहद शर्मनाक है। इससे भी ज्यादा शर्मनाक ये है कि राज्य सरकार इन छोटी बच्चियों के साथ हुए इस जघन्य अपराध की ओर आंख बंद करके बैठी है। 


बेहद दुखद है कि दुष्कर्म के इस जघन्य अपराध को प्रकाश में लाने और न्याय के लिए संघर्ष कर रहे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के हमारे पदाधिकारियों पर झूठे केस दर्ज करवा दिए गए है।


मेरी Government of Rajasthan से अपील है कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही हो और इन पीड़ित बच्चियों के पालन-पोषण और शिक्षा की जिम्मेदारी ले।


अगले दो दिन में सरकार द्वारा पर्याप्त कार्यवाही ना होने पर, इस मामले को लेकर हम आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। मैं स्वयं इस आंदोलन का हिस्सा बनने महुवा आऊंगा।

चंद्रशेखर आज़ाद (सांसद:- नगीना उत्तरप्रदेश)


Post a Comment

और नया पुराने