सड़क किनारे खुले में डाली जाने वाली गन्दगी बनी परेशानी कारण

बहरोड़। क्षेत्र के गण्डाला पुलिया के आस-पास सड़क किनारे गड्डों में ग्रामीणों द्वारा खुले में डाली जाने वाली गन्दगी व मृत पशुओं की दुर्गंध राहगीरों सहित फोज आदि की भर्ती के लिए तैयारी करने वाले युवाओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। 


युवाओं और लोगों ने उपखण्ड प्रशासन से समस्या समाधान की मांग की है। जानकारी के अनुसार गण्डाला पुलिया से श्मशान घाट, बिजली पाॅवर हाउस, रामरतन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान सहित खेतों में जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे ग्रामीणों द्वारा कूड़ा-कचरा, गन्दगी व मृत पशुओं को खुले में डाला जाता है। कूड़ा-कचरा, गन्दगी व मृत पशुओं में मूंह मारने वाले कुत्ते आदि आवारा जानवरों के कारण स्थित और भी खराब हो जाती है। 


आवारा जानवर गन्दगी आदि को बीच सड़क पर लेकर आ जाते हैं। जिससे राहगीरों का वहां से निकलना, कास्तकारों को खेतों में काम करना और पुलिया के आस-पास मकान बनाकर रह रहे ग्रामीणों का जीना दुभर हो गया है। 


गन्दगी और मृत पशुओं को खाने के लिए आपस में लड़ते झगड़ते आवारा कुत्ते सड़क से गुजर रहे राहगरों व खेतों में जाने वाले कास्तकारों पर हमला करने का प्रयास भी करते हैं। जिसके चलते उस सड़क मार्ग से गुजरना, विशेषकर बच्चों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। युवाओं और लोगों ने उपखण्ड प्रशासन से समस्या समाधान की मांग की है।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above