नीमराणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों की हुई बैठक


नीमराणा। नीमराणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के एमजीध्निया भवन में समस्त कार्यकारी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का विवरण देते हुए अलग अलग विभागों में श्रमिकों व उद्योगों के हित में उठाई गई मांगों पर किए गए पत्राचार के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जिसमें एसोसिएशन द्वारा प्रमुखता से श्रमिकों के हित में ईएसआईसी अस्पताल के लिए 6 एकड़ भू आवंटन, 132 केवीए पावर ग्रिड की मंजूरी एवं उसके लिए भूमि आवंटन करवाना, जापानी जोन के लिए अलग से 132 केवीए पावर हाउस की मंजूरी दिलवाने, 


भारतीय जोन की 11 हजार एवं 33 हजार केवीए की विद्युत लाइन को भूमिगत करने के लिए वित्तीय स्वीकृति दिलाने, अत्याधुनिक तकनीकी युक्त 2 अग्निशमन वाहन मंजूर कराने, औद्योगिक इकाइयों के लिए जल्द से जल्द नहर का पानी लाने की मांग को गति देने, टूटी हुई नालियों की मरम्मत कराने, औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों का नवीनीकरण कराने तथा दोनों और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने, औद्योगिक क्षेत्र की समस्त रोड लाइट को दुरुस्त करवाने, 


जगह जगह पड़े कचरे के ढेर को हटवाने, औद्योगिक इकाइयों के आस पास वृक्षारोपण करवाने, औद्योगिक क्षेत्र में लगे मैप बोर्डों का नवीनीकरण कराने, हाईवे पर दोनों और उतार चढ़ाव के लिए वैध कट बनवाने, कोलिला जोगा के लिए 33 केवीए पावर हाउस बनवाने सहित भारतीय उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा पीनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से सर्वे के तहत स्टेशन चार्ट में नीमराना, घीलोठ से काठुवास तक जोड़ने, 


महिलाओं के लिए तकनीकी महाविद्यालय खुलवाने, औद्योगिक क्षेत्र में परिवहन के लिए लोकल वाहन चलाने सहित अन्य कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एसोसिएशन द्वारा श्रमिक हितों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाओं को अपने संस्थान में जागरूकता कर लागू करने पर चर्चा की गई। 


इस दौरान एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक एवं सलाहकार केके शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार मेजर जनरल एके सिंह, वरिष्ठ सलाहकार एम पी गोयल, कोषाध्यक्ष विपिन गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, गौरव शर्मा, दिनेश गोयल, संजय राणा, आर बालाजी, आरके पोरवाल, विनोद कुमार, ईश्वर सिंह, अनिल कुमार, हेमेंद्र सिंह, अजय गौड, संदीप जांगिड़, पीआरओ विकास कुमावत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।



 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above