-

कॉटन कैंडी में मिला कैंसर वाला केमिकल, तमिलनाडु में बैन

0

Cotton Candy

कॉटन कैंडी में मिला कैंसर वाला केमिकल, तमिलनाडु में बैन


तमिलनाडु सरकार ने रंगीन रूई की मिठाई (कॉटन कैंडी) की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कैंसर पैदा करने वाला केमिकल रोडोमाइन-बी पाया गया है। यह रोक खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के केमिकल की मौजूदगी की पुष्टि के दो दिन बाद आई है। रोडोमाइन-बी का इस्तेमाल आमतौर पर कपड़ा उद्योग में किया जाता है। इसी महीने की शुरुआत में पुडुचेरी में भी कॉटन कैंडी पर प्रतिबंध लगाया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*