खैरथल-तिजारा, जिला बचाओ संघर्ष समिति खैरथल-तिजारा के धरने को आज 150 दिन पूरे हो गए। इस अवसर पर सिख धर्म के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविन्द सिंह जी की जयंती को प्रकाश दिवस के रूप में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। सुबह धरना स्थल पर फूल-मालाएं अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इसके पश्चात गुरु गोविन्द सिंह जी के आदर्शों को स्मरण करते हुए प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संघर्ष समिति के सदस्य एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने गुरु गोविन्द सिंह जी के त्याग, साहस और समानता के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया। शाम 4 बजे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता रामावतार चौधरी, अधिवक्ता अखिलेश कौशिक, शिवचरण गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष खैरथल गिरीश डाटा, गफूर खान, प्रमोद ठेकेदार, दीपक चौधरी, कप्तान चौधरी, रविकांत जोशी, रामचंद्र कामरेड, मनोज बुरहाडिया, वीर सिंह ढिल्लन, कृष्ण चौधरी, प्रकाश दादानी, हरि सिंह सैनी, वेद प्रकाश कौशिक और राजू सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कहा कि जिला बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन शांतिपूर्ण और जनहित में है, और जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, संघर्ष जारी रहेगा। गुरु गोविन्द सिंह जी के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए एकजुटता के साथ आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।


