Latest News: Loading latest news...
दलित समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हंसी खान गिरफ्तार
📲 Install / Download App

दलित समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हंसी खान गिरफ्तार

ब्रेकिंग : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हंसी खान गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह जिले (पुनहाना) से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हंसीरा उर्फ हंसी खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर दलित समुदाय के खिलाफ अपमानजनक और अभद्र भाषा उपयोग करने का आरोप है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

📍 क्या हुआ?

पुलिस के मुताबिक हंसी खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें वह सीएनजी पंप पर लंबी कतार को लेकर टिप्पणी कर रही थी। इस वीडियो में उनके कथित भाषा प्रयोग को कई लोगों ने दलित समुदाय के खिलाफ अपमानजनक बताया। वायरल होने के बाद एक स्थानीय युवक ने शिकायत दर्ज कराई। 

🚓 पुलिस कार्रवाई और FIR

पुनहाना सिटी थाना पुलिस ने एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की और मामले की गंभीरता को देखते हुए हंसी खान को हिरासत में लिया। अदालत में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

🔍 सोशल मीडिया पर विवाद और माफी

मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और विवाद बढ़ा तो हंसी खान ने माफी वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं था। बावजूद इसके पुलिस ने कानूनी कार्रवाई जारी रखी।

हंसी खान सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध हैं और उनके यूट्यूब, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जिससे यह मामला सामाजिक स्तर पर भी सुर्खियों में रहा है। 

📌 पुलिस का संदेश

पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें, और किसी भी समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी ना करें क्योंकि इससे कानूनी कार्रवाई हो सकती है। 

Post a Comment

और नया पुराने

ads



 

💯 प्रतिशत जोड़ों के दर्द से मुक्ति
तरुण फिजियो क्लिनिक
(HP गैस एजेंसी के पास, मुण्डावर)
✔ कमर दर्द ✔ गर्दन दर्द ✔ कंधे का दर्द ✔ घुटना दर्द ✔ जोड़ों का दर्द ✔ साइटिका ✔ गठिया रोग ✔ ऐड़ी दर्द ✔ लकवा
🩺 लकवा जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है
ओपीडी फ्री • फ्री • फ्री
हर महीने 01 तारीख को नि:शुल्क कैंप
📞 8852078281 | 8003778281
📍 नियर एच.पी. गैस एजेंसी, सोडावास रोड, मुण्डावर
📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434