कोटपूतली-बहरोड़, बलजीत यादव जी ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में चल रहे “मनरेगा बचाओ संग्राम” कार्यक्रम के तहत जिला कोटपूतली-बहरोड़ में आयोजित धरना एवं अनशन कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर कोटपूतली-बहरोड़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री इंद्राज गुर्जर जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत जी, मुंडावर विधायक श्री ललित यादव जी सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
धरना स्थल पर वक्ताओं ने मनरेगा को कमजोर करने के प्रयासों का विरोध करते हुए इसे ग्रामीण मजदूरों के लिए जीवनरेखा बताया और केंद्र सरकार से मनरेगा को मजबूत करने की मांग की।


