खैरथल-तिजारा जिले के बेहरोज गांव के लिए यह क्षण अत्यंत गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक रहा, जब डालचंद कैरवाल / श्री बहादुर सिंह कैरवाल का राजस्थान पुलिस में अंतिम चयन होने पर मेघवाल समाज द्वारा उनका भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने साफा पहनाकर, फूलमालाएं अर्पित कर तथा मिठाई खिलाकर पूरे परिवार सहित उनका सम्मान किया। सम्मान समारोह में उपस्थित हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी और गर्व की झलक साफ दिखाई दे रही थी, जिससे पूरे समाज में उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ गई।
डालचंद कैरवाल का यह चयन केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह उस संघर्ष, मेहनत और त्याग का प्रतीक है, जो उनके माता-पिता ने वर्षों तक किया। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में मेहनत-मजदूरी कर उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई और भविष्य को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। माता-पिता का यह समर्पण आज समाज के सामने एक जीवंत उदाहरण बनकर उभरा है कि मजबूत संकल्प और ईमानदार प्रयास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
सम्मान समारोह के दौरान समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने डालचंद कैरवाल को बधाई देते हुए कहा कि उनका चयन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। यह सफलता मेघवाल समाज के युवाओं को यह संदेश देती है कि कठिनाइयों से डरने की जरूरत नहीं, बल्कि उन्हें पार कर आगे बढ़ने का साहस रखना चाहिए।
डालचंद कैरवाल ने अपने सम्मान के लिए समाज और माता-पिता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता उनके परिवार और समाज के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। उन्होंने युवाओं से शिक्षा, अनुशासन और निरंतर मेहनत को जीवन का मूल मंत्र बनाने की अपील की। उनका यह चयन न केवल परिवार, बल्कि पूरे मेघवाल समाज के लिए सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक बन गया है।


