Latest News: Loading latest news...
एनएच-9 पर चंद्रशेखर आजाद को रोकने पर बवाल, समर्थकों और पुलिस में तनाव
📲 Install / Download App

एनएच-9 पर चंद्रशेखर आजाद को रोकने पर बवाल, समर्थकों और पुलिस में तनाव

एनएच-9 पर चंद्रशेखर आजाद को रोकने पर बवाल, समर्थकों और पुलिस में तनाव
गाजियाबाद/मेरठ, दिल्ली से मेरठ जा रहे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख एवं नगीना लोकसभा से सांसद चंद्रशेखर आजाद को शनिवार दोपहर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर रोके जाने से हंगामे की स्थिति बन गई। यह घटना शनिवार दोपहर करीब 3:45 बजे की है।
जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर आजाद दिल्ली हवाईअड्डे से मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव जा रहे थे। जैसे ही उनके यात्रा कार्यक्रम की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र इंदिरापुरम, खोड़ा और कौशांबी थाना क्षेत्र की पुलिस फोर्स को यूपी गेट पर तैनात कर दिया गया और बेरिकेडिंग कर दी गई।

जैसे ही पुलिस ने सांसद के काफिले को रोका, मौके पर उनके समर्थक एकत्र हो गए और पुलिस कार्रवाई का विरोध करने लगे। कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई, हालांकि भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते स्थिति को नियंत्रण में रखा गया।

पुलिस का कहना है कि यह कदम कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा कारणों से उठाया गया था, जबकि समर्थकों ने इसे जनप्रतिनिधि की आवाज दबाने की कार्रवाई बताया।

फिलहाल मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है और प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Post a Comment

और नया पुराने

ads



 

💯 प्रतिशत जोड़ों के दर्द से मुक्ति
तरुण फिजियो क्लिनिक
(HP गैस एजेंसी के पास, मुण्डावर)
✔ कमर दर्द ✔ गर्दन दर्द ✔ कंधे का दर्द ✔ घुटना दर्द ✔ जोड़ों का दर्द ✔ साइटिका ✔ गठिया रोग ✔ ऐड़ी दर्द ✔ लकवा
🩺 लकवा जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है
ओपीडी फ्री • फ्री • फ्री
हर महीने 01 तारीख को नि:शुल्क कैंप
📞 8852078281 | 8003778281
📍 नियर एच.पी. गैस एजेंसी, सोडावास रोड, मुण्डावर
📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434