खैरथल, आज 5 जनवरी 2026 को सिख धर्म के दसवें एवं अंतिम गुरु, साहिब-ए-कमाल गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती (प्रकाश पर्व) खैरथल नगर में श्रद्धा, जोश और उल्लास के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर खैरथल के आंबेडकर सर्किल पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां सिख युवाओं द्वारा पारंपरिक गतका व शस्त्र कला के हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। करतबों को देखने के लिए बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे, जिन्होंने तालियों से उत्साहवर्धन किया।
खैरथल में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया गुरु गोबिंद सिंह जयंती (प्रकाश पर्व) Guru Gobind Singh Jayanti (Prakash Parv) Celebrated with Devotion and Enthusiasm in Khairthal
Tara Chand Khoydawal
0
Tags
खैरथल-तिजारा
Tara Chand Khoydawal
संस्थापक:- मजदूर विकास फाउंडेशन,संपादक:- प्रगति न्यूज़,लेखक, न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें 8503000882

