Latest News: Loading latest news...
खैरथल में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया गुरु गोबिंद सिंह जयंती (प्रकाश पर्व) Guru Gobind Singh Jayanti (Prakash Parv) Celebrated with Devotion and Enthusiasm in Khairthal
📲 Install / Download App

खैरथल में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया गुरु गोबिंद सिंह जयंती (प्रकाश पर्व) Guru Gobind Singh Jayanti (Prakash Parv) Celebrated with Devotion and Enthusiasm in Khairthal

खैरथल, आज 5 जनवरी 2026 को सिख धर्म के दसवें एवं अंतिम गुरु, साहिब-ए-कमाल गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती (प्रकाश पर्व) खैरथल नगर में श्रद्धा, जोश और उल्लास के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर खैरथल के आंबेडकर सर्किल पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां सिख युवाओं द्वारा पारंपरिक गतका व शस्त्र कला के हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। करतबों को देखने के लिए बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे, जिन्होंने तालियों से उत्साहवर्धन किया।

प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर में भव्य झांकी व रैली निकाली गई। झांकी में गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन, उनके बलिदान, खालसा पंथ की स्थापना और अन्य ऐतिहासिक प्रसंगों को आकर्षक रूप से प्रदर्शित किया गया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली, जहां जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गुरु गोबिंद सिंह जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने समाज को साहस, समानता, त्याग और अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा दी। उन्होंने युवाओं से गुरु जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

पूरे आयोजन में शांति, अनुशासन और आपसी भाईचारे का संदेश देखने को मिला, जिससे खैरथल में धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश हुई।

Post a Comment

और नया पुराने

ads



 

💯 प्रतिशत जोड़ों के दर्द से मुक्ति
तरुण फिजियो क्लिनिक
(HP गैस एजेंसी के पास, मुण्डावर)
✔ कमर दर्द ✔ गर्दन दर्द ✔ कंधे का दर्द ✔ घुटना दर्द ✔ जोड़ों का दर्द ✔ साइटिका ✔ गठिया रोग ✔ ऐड़ी दर्द ✔ लकवा
🩺 लकवा जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है
ओपीडी फ्री • फ्री • फ्री
हर महीने 01 तारीख को नि:शुल्क कैंप
📞 8852078281 | 8003778281
📍 नियर एच.पी. गैस एजेंसी, सोडावास रोड, मुण्डावर
📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434