निर्धारित प्रक्रिया के तहत आयोजित इस बैठक में उपस्थित महिलाओं ने सर्वसम्मति से जसोरिया कॉलोनी, खैरथल निवासी मंजूलता को महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध मनोनीत एवं निर्वाचित किया। समाज की महिलाओं द्वारा लिया गया यह निर्णय उनकी सकारात्मक सोच, एकता और संगठन के प्रति जागरूकता को दर्शाता है।
मेघवाल विकास समिति, जिला खैरथल-तिजारा की ओर से नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मंजूलता का हार्दिक स्वागत किया गया। समिति को पूर्ण विश्वास है कि वे अपनी सहनशीलता, दूरदर्शी सोच एवं सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ महिला संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और समाज की महिलाओं को एकजुट कर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य करेंगी।
बैठक में यह भी कहा गया कि समाज की महिलाएँ प्रायः घर से बाहर सामाजिक जिम्मेदारियाँ निभाने से पीछे रहती हैं, ऐसे में मंजूलता द्वारा आगे आकर नेतृत्व स्वीकार करना साहसिक और प्रेरणादायक कदम है। समाज के सभी लोगों से अपील की गई कि वे महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष को सहयोग प्रदान करें और संगठन को सशक्त बनाने में भागीदारी निभाएँ।
बैठक में उपस्थित महिलाएँ
मंजूलता, विजय कुमारी, शारदा देवी (खैरथल से),
संतोष देवी, सुनीता देवी, केला देवी, बुद्धो देवी, अतरी देवी, लिली,
शारदा, भानुमति, संता देवी, सोमवती, ज्ञानो देवी, संतरा देवी,
वीरमति, कृष्णा, वीरो देवी, केसरी देवी, गुड्डो देवी, कमतो देवी सहित अन्य महिलाएँ खिरगची से उपस्थित रहीं।
उपस्थित पुरुष सदस्य
बनवारी लाल आर्य (जिला अध्यक्ष),
राधेश्याम सूठवाल (जिला सचिव),
हरीश कुमार नारनोलिया (जिला कोषाध्यक्ष),
श्यामलाल (उपाध्यक्ष),
छंगाराम (जिला अध्यक्ष, भीम सेना),
वीरेंद्र चोपड़ा, रामनिवास, किशन लाल गोठवाल,
आशुतोष, लक्ष्मी नारायण, मुकेश कुमार,
दौलत राम, गिर्राज, किशन लाल, किशोरी लाल आदि उपस्थित रहे।




