Latest News: Loading latest news...
मेघवाल समाज महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
📲 Install / Download App

मेघवाल समाज महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

मेघवाल समाज महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
खैरथल-तिजारा।
मेघवाल समाज महिला प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय अध्यक्ष पद के लिए रविवार, 11 जनवरी 2026 को बाबा फकीरा शाह मंदिर, खिरगची में सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक बैठक का आयोजन किया गया। इस संबंध में पूर्व में अखबार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के सभी सदस्यों को सूचना दी गई थी।

निर्धारित प्रक्रिया के तहत आयोजित इस बैठक में उपस्थित महिलाओं ने सर्वसम्मति से जसोरिया कॉलोनी, खैरथल निवासी मंजूलता को महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध मनोनीत एवं निर्वाचित किया। समाज की महिलाओं द्वारा लिया गया यह निर्णय उनकी सकारात्मक सोच, एकता और संगठन के प्रति जागरूकता को दर्शाता है।

मेघवाल विकास समिति, जिला खैरथल-तिजारा की ओर से नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मंजूलता का हार्दिक स्वागत किया गया। समिति को पूर्ण विश्वास है कि वे अपनी सहनशीलता, दूरदर्शी सोच एवं सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ महिला संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और समाज की महिलाओं को एकजुट कर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य करेंगी।

बैठक में यह भी कहा गया कि समाज की महिलाएँ प्रायः घर से बाहर सामाजिक जिम्मेदारियाँ निभाने से पीछे रहती हैं, ऐसे में मंजूलता द्वारा आगे आकर नेतृत्व स्वीकार करना साहसिक और प्रेरणादायक कदम है। समाज के सभी लोगों से अपील की गई कि वे महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष को सहयोग प्रदान करें और संगठन को सशक्त बनाने में भागीदारी निभाएँ।

बैठक में उपस्थित महिलाएँ

मंजूलता, विजय कुमारी, शारदा देवी (खैरथल से),
संतोष देवी, सुनीता देवी, केला देवी, बुद्धो देवी, अतरी देवी, लिली,
शारदा, भानुमति, संता देवी, सोमवती, ज्ञानो देवी, संतरा देवी,
वीरमति, कृष्णा, वीरो देवी, केसरी देवी, गुड्डो देवी, कमतो देवी सहित अन्य महिलाएँ खिरगची से उपस्थित रहीं।

उपस्थित पुरुष सदस्य

बनवारी लाल आर्य (जिला अध्यक्ष),
राधेश्याम सूठवाल (जिला सचिव),
हरीश कुमार नारनोलिया (जिला कोषाध्यक्ष),
श्यामलाल (उपाध्यक्ष),
छंगाराम (जिला अध्यक्ष, भीम सेना),
वीरेंद्र चोपड़ा, रामनिवास, किशन लाल गोठवाल,
आशुतोष, लक्ष्मी नारायण, मुकेश कुमार,
दौलत राम, गिर्राज, किशन लाल, किशोरी लाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने

ads



 

💯 प्रतिशत जोड़ों के दर्द से मुक्ति
तरुण फिजियो क्लिनिक
(HP गैस एजेंसी के पास, मुण्डावर)
✔ कमर दर्द ✔ गर्दन दर्द ✔ कंधे का दर्द ✔ घुटना दर्द ✔ जोड़ों का दर्द ✔ साइटिका ✔ गठिया रोग ✔ ऐड़ी दर्द ✔ लकवा
🩺 लकवा जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है
ओपीडी फ्री • फ्री • फ्री
हर महीने 01 तारीख को नि:शुल्क कैंप
📞 8852078281 | 8003778281
📍 नियर एच.पी. गैस एजेंसी, सोडावास रोड, मुण्डावर
📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434