परिसीमन के दौरान पंचायत समिति वार्ड नंबर 16 में जोड़े गये गांव के प्रति विरोध कर उपखंड अधिकारी मुंडावर श्रृष्टि जैन को सौंपा ज्ञापन ।एम पी एस विजय सिंह मालावत सहित लोगों ने विरोध दर्ज कर बताया कि जो पंचायत समिति वार्ड नंबर 16 का जो परिसीमन किया गया जिसमें दरबारपुर, शीलगांव, व जाट भगोला को मिलाकर किया गया है।जबकि वार्ड वार्ड नंबर 16 में दरबारपुर की बजाय हमारी पुरानी पंचायत अहीर भगोला को जोड़ा जाएं।ताकि उक्त ग्राम पूर्व पूर्व में हमारी पंचायत में लगभग 40 वर्षों तक शामिल रही है व ग्राम अहीर भगोला में ही हमारे गांव शीलगांव के नाम से दी शीलगांव सहकारी भवन भी बना हुआ है जो आज भी वही से संचालित हो रहा है साथ ही शीलगांव खुर्द भी हमरी ही ग्राम पंचायत का हिस्सा हैं जिसको हटा दिया गया है वो भी बिल्कुल गलत है शीलगांव खुर्द को भी पुनः हमारी ही ग्राम पंचायत में शामिल किया जाएं।
परिसीमन के दौरान पंचायत समिति वार्ड नंबर 16 में जोड़े गये गांव के प्रति विरोध कर उपखंड अधिकारी मुंडावर श्रृष्टि जैन को सौंपा ज्ञापन
Tara Chand Khoydawal
0
संवाददाता ---अनिल बजाज मुंडावर
Tara Chand Khoydawal
संस्थापक:- मजदूर विकास फाउंडेशन,संपादक:- प्रगति न्यूज़,लेखक, न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें 8503000882


