Latest News: Loading latest news...
जिला स्तरीय जलग्रहण महोत्सव का हुआ आयोजन— जनभागीदारी और जल संरक्षण के नए आयाम राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण: ‘नव उत्थान–नई पहचान, बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान
📲 Install / Download App

जिला स्तरीय जलग्रहण महोत्सव का हुआ आयोजन— जनभागीदारी और जल संरक्षण के नए आयाम राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण: ‘नव उत्थान–नई पहचान, बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान

जिला स्तरीय जलग्रहण महोत्सव का हुआ आयोजन— जनभागीदारी और जल संरक्षण के नए आयाम राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण: ‘नव उत्थान–नई पहचान, बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान
खैरथल-तिजारा,11 दिसंबर। पंचायत समिति मुण्डावर के ग्राम रसगन में जलग्रहण विकास एवं भू-सरंक्षण विभाग के तत्वधान में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 परियोजना अंतर्गत जिला स्तरीय जलग्रहण महोत्सव उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ। यह आयोजन राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चल रहे विशेष अभियान ‘नव उत्थान–नई पहचान, बढ़ता राजस्थान–हमारा राजस्थान’ के अनुरूप ग्रामीण विकास और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

महत्मा गांधी राजकीय विद्यालय रसगन परिसर में हुए इस महोत्सव में जनसभा, जन-जागरूकता रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूह प्रदर्शनी, रंगोली प्रतियोगिता, वृक्षारोपण एवं श्रमदान जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। जल संरक्षण और पर्यावरण सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री बलबीर छिल्लर, भाजपा अलवर उत्तर के जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, तथा पंचायत समिति मुण्डावर की प्रधान सुनीता महेश गुप्ता द्वारा ग्राम रसगन में एनीकट निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। साथ ही गांव में 25 कृषकों के फार्म पॉण्ड कार्यों का भूमि पूजन भी संपन्न हुआ।

जलग्रहण विकास एवं भू-सरंक्षण विभाग ने बताया कि वर्तमान सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में परियोजना क्षेत्र में 951 कार्य पूर्ण किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, पीएचडी रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा सीएसआर मद से 27 लाख रुपये की लागत से एनीकट निर्माण कार्य पूरे किए गए। वहीं वरुण बेवरेज लिमिटेड की सीएसआर शाखा आरजे फाउंडेशन द्वारा 65 कृषकों के फार्म पॉण्ड निर्माण हेतु 78 लाख रुपये की परियोजना पर कार्य प्रगति पर है।

कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता नरेन्द्र सिंह मौथू, रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता सुमेर सिंह चौधरी, अधिशाषी अभियंता क्षत्रपाल यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य रामानंद, उप-प्रधानाचार्य राकेश श्रीवास्तव, वरुण बेवरेज लिमिटेड की असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट डॉ. कादम्बरी, पीएचडीआरडीएफ के सीनियर मैनेजर बृजमोहन पाल, सरपंच ताराचंद, जनप्रतिनिधि, विद्यालय स्टाफ तथा बड़ी संख्या में आमजन व विद्यार्थी उपस्थित रहे।




Post a Comment

और नया पुराने

ads