Latest News: Loading latest news...
1966–67 में जन्मे राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल 2026 को होगी परिपक्व
📲 Install / Download App

1966–67 में जन्मे राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल 2026 को होगी परिपक्व

खैरथल-तिजारा, 22 दिसंबर। संयुक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सुरभि कुमारी चौधरी ने बताया कि खैरथल–तिजारा जिले के समस्त राज्य कर्मचारी, जिनकी जन्म तिथि 01 अप्रैल 1966 से 31 मार्च 1967 के मध्य है, उनके जीवन पर जारी राज्य बीमा की पॉलिसी 01 अप्रैल 2026 को भुगतान हेतु परिपक्व होने जा रही है।

उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त राज्य कर्मचारियों को अपना परिपक्वता दावा (मॅच्योरिटी क्लेम) निर्धारित दस्तावेजों सहित अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से न्यू एसआईपीएफ पोर्टल पर दिनांक 10 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से अपलोड कर ऑनलाइन भेजना होगा, ताकि उनकी स्वत्व राशि के अग्रिम भुगतान आदेश जारी कर भुगतान की कार्यवाही समय पर की जा सके।

परिपक्वता दावा प्रस्तुत करते समय कर्मचारी को परिशिष्ट “क”, पदस्थापन विवरण, मूल बीमा पॉलिसी बॉण्ड (दोनों ओर से), बीमा पासबुक/रिकॉर्ड बुक, कैंसिल चेक अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति एवं अंतिम बढ़ी हुई बीमा कटौती से संबंधित अधिक घोषणा पत्र आदि दस्तावेज अपलोड करने होंगे। ऐसे कर्मचारियों की बीमा कटौती दिसंबर 2025 से बंद कर दी जाएगी।

संयुक्त निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सुरभि कुमारी चौधरी ने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों (DDO) को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीनस्थ ऐसे कर्मचारी जिनकी सेवानिवृत्ति 31 मार्च 2027 तक प्रस्तावित है, उनके बीमा संबंधी समस्त दस्तावेजों के साथ जीपीएफ पासबुक, कैंसिल चेक/बैंक पासबुक की प्रति, परिशिष्ट ‘क’ एवं सेवानिवृत्ति आदेश को भी पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सेवानिवृत्ति तिथि से 60 दिवस पूर्व समस्त प्रकरणों को ऑनलाइन भिजवाया जाना अनिवार्य होगा।

इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा पूछताछ हेतु कर्मचारी विभागीय कार्यालय के दूरभाष संख्या 0144-2980410, विभागीय वेबसाइट अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

ads

📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434

📌 Advertisement Plan

Website & Social Media
(FB • YouTube • Insta • WhatsApp)

  • ₹1100 – 20 Days
  • ₹2100 – 40 Days
  • ₹3100 – 65 Days
  • ₹5100 – 120 Days