Latest News: Loading latest news...
मजदूर विकास फाउंडेशन की उपशाखा गठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

मजदूर विकास फाउंडेशन की उपशाखा गठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

मजदूर विकास फाउंडेशन की उपशाखा गठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्नखैरथल। दिनांक 13 नवंबर 2025 को शाम 7 बजे सेंट्रल अकैडमी के पास मजदूर विकास फाउंडेशन की पूर्व निर्धारित बैठक सम्पन्न हुई। यह बैठक जिला स्तर पर उपशाखा खोलने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संगठन को मजबूत आधार देने के लिए आवश्यक निर्णय लिए गए।

बैठक की अध्यक्षता फाउंडेशन के संस्थापक ताराचन्द खोयड़ावाल ने की। उन्होंने संगठन की जरूरतों, भविष्य की कार्ययोजना और मजदूरों के हितों को लेकर फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को दोहराया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने जिला स्तर पर उपशाखा खोलने के प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन किया और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक में जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कार्यकारिणी में सतवीर सिंह (ठेकेदार भवन एवं संनिर्माण) को जिला अध्यक्ष, राधेकृष्ण (राधे), राधा स्टील खैरथल को जिला सचिव, तथा सुरेश कुमार (पेंटर) को कोषाध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मजदूर हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।

फाउंडेशन की ओर से बताया गया कि आगामी दिनों में उपशाखा का कार्यालय चुना जाएगा और जल्द ही बैंक खाता खोलकर सभी गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से सुचारू किया जाएगा। मजदूरों की समस्याओं के समाधान, जागरूकता अभियान और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मजदूर वर्ग तक पहुंचाने के लिए फाउंडेशन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।

यह जानकारी प्रगति न्यूज़ को मजदूर विकास फाउंडेशन के संस्थापक ताराचन्द खोयड़ावाल द्वारा दी गई।

Post a Comment

और नया पुराने