Latest News: Loading latest news...
राज्य स्तर पर जलग्रहण जनभागीदारी कप-1 में मुण्डावर विजेता, 20 लाख रुपये से सम्मानित

राज्य स्तर पर जलग्रहण जनभागीदारी कप-1 में मुण्डावर विजेता, 20 लाख रुपये से सम्मानित

राज्य स्तर पर जलग्रहण जनभागीदारी कप-1 में मुण्डावर विजेता, 20 लाख रुपये से सम्मानित

खैरथल-तिजारा,14 नवंबर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा आयोजित जलग्रहण जनभागीदारी कप-1 में पंचायत समिति मुण्डावर की जलग्रहण परियोजना ने राज्य स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए विजेता रहा।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में वॉटरशेड महोत्सव–2025 का राज्य स्तरीय शुभारम्भ समारोह पंचायत समिति खैराबाद, जिला कोटा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने अधीक्षण अभियंता नरेन्द्र सिंह मौथू तथा अधिशाषी अभियंता क्षत्रपाल यादव, जलग्रहण विकास एवं भू-सरंक्षण विभाग, पंचायत समिति मुण्डावर को प्रशस्ति पत्र एवं 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।

अधिशाषी अभियंता क्षत्रपाल यादव ने बताया कि परियोजना क्षेत्र में समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण जल एवं भू-सरंक्षण कार्य, वृक्षारोपण, जनसहभागिता, तथा सीएसआर मद के प्रभावी उपयोग के कारण यह उपलब्धि संभव हुई है।

परियोजना की सफलता में पीएचडीआरडीएफ नई दिल्ली के सीनियर मैनेजर बृजमोहन पाल, तत्कालीक कनिष्ठ अभियंता उपेन्द्र चौधरी एवं राहुल चौधरी, जलग्रहण विकास दल के सदस्य सुरेन्द्र कुमार, तथा परियोजना क्षेत्र के सरपंचों एवं जलग्रहण सचिवों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुरस्कार राशि का उपयोग परियोजना क्षेत्र में जल संरक्षण एवं विकास कार्यों को और अधिक सुदृढ़ करने में किया जाएगा। 

Post a Comment

और नया पुराने