Latest News: Loading latest news...
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती,15 नवम्बर को जिला स्तर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती,15 नवम्बर को जिला स्तर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

खैरथल-तिजारा, 14 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को प्रत्येक देशवासी तक पहुंचाने के लिए हर वर्ष 15 नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी। इसी के तहत 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जिले में विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में 15 नवंबर को जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

एडीएम शिवपाल जाट ने बताया कि 15 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा तथा प्रमुख चौराहों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही भगवान बिरसा मुंडा एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय सम्मेलन एवं सभागार बैठक का आयोजन जिला सचिवालय खैरथल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में दोपहर 1:00 बजे से किया जाएगा, जिसमें जनजातीय वर्ग के हितों एवं कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी तथा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। लाभार्थी सन्तृप्ति (Saturation) शिविरों का आयोजन भी  किया जाएगा ताकि पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ प्रदान किया जा सके। चिकित्सा विभाग द्वारा जिला स्तरीय चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने