अलवर | शनिवार दोपहर अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने पूर्व विधायक ओपी यादव के निजी सहायक (पीए) जयराम गुर्जर पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया। घटना कैरियर मेकर कोचिंग के पास की है, जहां तीन युवकों ने अपाचे बाइक पर आकर जयराम गुर्जर पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इतना अचानक और बेरहमी से हुआ कि जयराम को संभलने तक का मौका नहीं मिला। हमलावर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। पास ही मौजूद लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद जयराम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलते ही अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश तेज़ कर दी गई है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
पूर्व विधायक ओपी यादव के करीबी माने जाने वाले जयराम गुर्जर पर हुए इस हमले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम है या इसके पीछे कोई राजनीतिक कारण है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
संवाददाता: देवराज मीणा, मुण्डावर
प्रगति न्यूज़ | www.pragtinews.in