भीम आर्मी जयपुर टीम ने झालावाड़ हादसे पर जताया रोष, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान में सरकारी लापरवाही के खिलाफ भीम आर्मी का प्रदेशव्यापी आंदोलन

जयपुर। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से हुई दर्दनाक घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए सोमवार को जयपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जयपुर में जोरदार प्रदर्शन कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने से सात मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये हादसा नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही, भ्रष्ट इंजीनियरिंग, घटिया निर्माण सामग्री और संवेदनहीन प्रशासनिक रवैये का नतीजा है। सरकारी स्कूलों की जर्जर इमारतें अब कब्रगाह बनती जा रही हैं।

भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने इस हृदयविदारक घटना को "सरकारी हत्याकांड" करार देते हुए कहा कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे और मासूम बच्चे इस लापरवाह सिस्टम की भेंट चढ़ते रहेंगे।

प्रमुख मांगे:

  1. हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त कर उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
  2. राजस्थान के शिक्षा मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बर्खास्त किया जाए।
  3. मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
  4. गंभीर रूप से घायल बच्चों को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि एवं सर्वोत्तम निशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाए।

इस आंदोलन में उपस्थित प्रमुख लोग:

इस प्रदर्शन में भीम आर्मी जयपुर जिला अध्यक्ष विशाल मुंडोतिया, विद्याधर नगर विधानसभा अध्यक्ष सुंदर प्रसाद उदय, बगरू विधानसभा अध्यक्ष सुनील आजाद, भीम आर्मी राजस्थान के श्रवण कुमार मुंडोतिया, मीडिया प्रभारी मुकेश खरेटिया, हरीश जी, दीपक जी, मोनू जी, विवेकानंद मौर्य, रामू कौशल, राहुल उदय, अभिषेक जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

भीम आर्मी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्यायोचित कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा और समस्त राजस्थान में जनजागरण व विरोध की लहर खड़ी की जाएगी।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above