इस संबंध में नाराज नरेगा कर्मियों ने उपखंड अधिकारी (एसडीएम) मुंडावर को एक ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि मोहम्मदपुर पंचायत की तीन महिलाओं – रेशम, माया और सुमन – का नाम मस्टररोल में दर्ज है, जबकि वे नियमित रूप से कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं होतीं। इस तरह की अनियमितता से मेहनती कर्मियों के हक पर कुठाराघात हो रहा है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। ज्ञापन में इन फर्जी नामों की जांच कर उचित कार्यवाही करने की भी मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अमित कुमार, नीलम मीणा, महेंद्र, रतन, राजवीर, निर्मला, रामकला, भानु, मीरा, सरोज, मामचंद, विमलेश, फरीदा, सुनीता सहित समस्त नरेगा कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: किशन सांवरिया
संवाददाता – प्रगति न्यूज़, मुंडावर