नरेगा कर्मियों को नहीं मिला मेहनताना, मोहम्मदपुर की तीन फर्जी मस्टरोल कर्मियों की जांच की मांग


मुंडावर, प्रगति न्यूज़: नगरपालिका मुंडावर में कार्यरत नरेगा के समस्त मेट (लेबर सुपरवाइज़र) कर्मियों का 1 अप्रैल 2024 से 31 जुलाई 2025 तक का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। कर्मियों ने बताया कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे उन्हें आजीविका चलाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में नाराज नरेगा कर्मियों ने उपखंड अधिकारी (एसडीएम) मुंडावर को एक ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि मोहम्मदपुर पंचायत की तीन महिलाओंरेशम, माया और सुमन – का नाम मस्टररोल में दर्ज है, जबकि वे नियमित रूप से कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं होतीं। इस तरह की अनियमितता से मेहनती कर्मियों के हक पर कुठाराघात हो रहा है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। ज्ञापन में इन फर्जी नामों की जांच कर उचित कार्यवाही करने की भी मांग की गई है।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अमित कुमार, नीलम मीणा, महेंद्र, रतन, राजवीर, निर्मला, रामकला, भानु, मीरा, सरोज, मामचंद, विमलेश, फरीदा, सुनीता सहित समस्त नरेगा कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: किशन सांवरिया
संवाददाता – प्रगति न्यूज़, मुंडावर

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above