रसगन, खैरथल: श्री जाटव समाज संस्थान रसगण की एक अहम सभा का आयोजन ग्राम रसगन में भारी संख्या में समाज बंधुओं की उपस्थिति में किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खैरथल क्षेत्र में समाज की मजबूती और संगठन के विस्तार हेतु उपशाखा का गठन किया जाएगा।
इस अवसर पर जाटव समाज रसगन के अध्यक्ष श्री अमीलाल जाटव, उपाध्यक्ष लक्ष्मण पंच, सचिव महावीर प्रसाद, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण, सलाहकार यादराम एवं प्रहलाद, सदस्य हरिचंद ठेकेदार, सत्यनारायण, धर्मपाल (पूर्व पंच) तथा रिंकू आदि उपस्थित रहे।
सभा में सभी समाजजनों ने मिलकर सामाजिक एकता, जागरूकता एवं युवाओं को शिक्षा व विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव महावीर प्रसाद ने किया।