अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा
आपका विधायक आपकी चौपाल अभियान के तहत विधायक ललित यादव ने आज मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांवों में जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर कुछ समस्या को निपटाया भी गया
मेरी खाल की जूती बनवाकर भी आपको पहना दु तो आपका कर्ज नहीं उतार सकता मै विधायक ललित यादव
गाजे बाजे के साथ गांव शीलगांव में किया विधायक का जोरदार स्वागत
मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के समीपवर्ती गांव शीलगांव कलां में आज आपका विधायक आपकी चौपाल अभियान के जनता की जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना गया।जिसमें गांव शीलगांव के लोगों की कुछ विशेष मांगे रही।
गांव शीलगांव कलां में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 शिक्षक के पद रिक्त होने के कारण गांव की सरकारी स्कूल में बच्चों के नामांकन में भरी कमी आई है आखिर कार करे तो क्या करे बिना शिक्षा के कैसे पढ़े बच्चे ।इस मांग को लोगो ने विधायक ललित यादव के सामने बात रखी तो विधायक यादव ने तुरंत आश्वाशन दिया कि मैं जरूर इस समस्या का समाधान करूंगा । व श्मशान भूमि के रास्ते को पक्का बनवाने के लिए भी किया आश्वासन दिया गया। व दो सो मिटर सड़क निर्माण कराने में जो मुख्य सड़क से सपेरा बस्ती की फिरनी का निर्माण कार्य लगभग 100 मीटर व टुकड़ों में बची हुई सड़क कर लगभग 100 मीटर दूरी को बनाने का भी आश्वासन दिया गया।साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण कराने की घोषणा भी की।कई दिनों से लोगों की चली समस्या गांव में लगी हुई 11 हजार वोल्टेज की लगी नंगी तार को हटाकर उसकी जगह रैबिट केबल लगाने की घोषणा की।
इस मौके पर गांव के लोगों द्वारा भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई। विधायक ललित यादव टिम के साथ पधारे सभी लोगों का गाजे बाजे के साथ साफा पहनाकर माला अर्पण कर जोरदार स्वागत सत्कार किया गया।
विपक्षी पार्टी पर साधा निशाना
कार्यक्रम के दौरान विधायक ललित यादव ने कहा कि मेरे रास्ते में विपक्षी पार्टी के द्वारा खूब टांग खींची गई।लेकिन मैने मेरे लक्ष्य को चुनौती दे रखी थी जिनको मैंने हर हाल में हासिल करना था जनता के बीच पहुंचकर जो मैने वादे किए उनको पूरा करने का ।ओर वो मै करके ही रहूंगा ।जनता ने जो मेरे ऊपर भरोसा किया है उस भरोसे को मैं कभी खराब नहीं होने दूंगा।इस जनता ने जो मेरे सर पर ये ताज पहनाया है उसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा।
*विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लोगों ने लगाया रिश्वत मांगने का आरोप*
आपका विधायक आपकी चौपाल कार्यक्रम के तहत ग्राम जाट भगोला के लोगों द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया बताया गया कि अगर कोई तार भी टूट जाए तो 1000 या 500 रुपए लिए बिना वह तार भी नहीं जोड़ा जाता है। 5-5 दिन यूं ही तार टूटे पड़े रहते हैं लेकिन कोई शुद्ध तक नहीं लेता बिना पैसे के कोई सुनता ही नहीं।
विद्युत विभाग की इस शिकायत को सुनकर विधायक ललित यादव ने कहा कि किसी को ₹1 रिश्वत देने की जरूरत नहीं है और यदि कोई रिश्वत मांगता है तो उसकी सूचना मुझे दो उसका मैं उनका अच्छे से इलाज करूंगा चाहे वह किसी भी विभाग का कर्मचारी हो किसान का बेटा हूं किसान के हर दुख और दर्द को मैं अच्छे से समझता हूं अगर किसान के द्वारा रिश्वत मांगी जाती है तो उसका मैं अच्छे से इलाज कराऊंगा। किसी हाल में नहीं बक्शुंगा। इस मौके पर टिम विधायक ललित यादव के साथ पधारे पूर्व प्रधान रोहतास चौधरी, भीमराज,विक्रम सिंह,डॉ,प्रदीप यादव,राजकुमार यादव, घीसाराम, चंदगीराम, पूर्ण,मास्टर गजे सिंह,भीम सिंह,पत्रकार अनिल बजाज, कल्लूराम,हीरालाल, बिरसिंह नाथ,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।