Latest News:
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक


संवाददाता:- देवराज मीणा, मुण्डावर, 

15 अगस्त की तैयारी के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

खैरथल-तिजारा, 4 अगस्त। सोमवार को जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुमित्रा मिश्र ने  पिछली जनसुनवाई में आए परिवादों की समीक्षा,  सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बिजली, पानी सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति, केंद्र की विभागीय फ्लैगशिप योजना एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सम्पर्क पोर्टल की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की। 


अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पिछली जनसुनवाई में आए परिवादों में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय अवधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों द्वारा अभी तक किए गए वृक्षारोपण की समीक्षा कर अधिकारियों को की गई प्रगति का अपडेट पोर्टल पर करने के निर्देश दिए।


अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने आगामी स्वाधीनता दिवस की तैयारी हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने हेतु अधिकारियों को अभी से तैयारी में जुटने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ को स्वाधीनता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करवाने हेतु फॉर्म भरकर 11 अगस्त को शाम 5:00 से पूर्व जमा करवाने के निर्देश दिए।


उन्होंने अति. सीएमएचओ को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए उपयुक्त उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढाने, मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। 


बैठक के दौरान कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, अति.  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उपनिदेशक समाज कल्याण विभाग रमेश धहमीवाल, सहायक निदेशक कोऑपरेटिव वेद प्रकाश सैनी, सहायक अभियंता बिजली विभाग दिनेश भड़ाना, नगर परिषद कनिष्क अभियंता मोतीलाल वर्मा, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सुरज्ञान, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above