संवाददाता:- देवराज मीणा,
खैरथल-तिजारा, 4 अगस्त| बहनों का सुरक्षा सम्मान पर्व अभियान के तहत आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तरीय कार्यक्रम 5 अगस्त को प्रातः 11:00 से पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल में होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से वीसी के माध्यम से संवाद कर उन्हें संबोधित करेंगे। जिला स्तर के कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य आवंटित करते हुए समुचित इंतजाम यथासमय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी सुमित्रा मिश्र को नोडल अधिकारी, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया।