Latest News: Loading...
खैरथल तिजारा जिला कलक्टर किशोर कुमार ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

खैरथल तिजारा जिला कलक्टर किशोर कुमार ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, उमड़ा देशभक्ति का जज्बा

अनिल बजाज -- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा

खैरथल-तिजारा। पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल में आयोजित किया गया। जिला कलक्टर किशोर कुमार ने ध्वजारोहण कर परेड को सलामी दी। वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों के साथ राष्ट्रगान, मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण एवं मार्च पास्ट हुआ। इसके पश्चात पुलिस विभाग तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक परेड कर ध्वज को सलामी दी गई।समारोह में बतोर अतिथि राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, विधायक किशनगढ़ बास दीपचंद खैरिया, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, नगर परिषद सभापति हरिश रोघा, जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मौजूद रहीं।  

गणमान्य जन्म प्रतिनिधि मंचासीन रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट ने महामहिम राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी आज 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्ष और गर्व के साथ मना रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले देश की आज़ादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि आज़ादी हमें सहज रूप से नहीं मिली, बल्कि इसके पीछे अनगिनत बलिदानों की गाथा जुड़ी है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल आज़ादी का प्रतीक नहीं, बल्कि यह जिम्मेदारी का संदेश भी देती है। हमारे कर्तव्य हैं कि हम शिक्षा, सामाजिक उत्तरदायित्व, प्रशासन और औद्योगिक विकास के माध्यम से इस आज़ादी को और सशक्त बनाएं। जिले का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र औद्योगिक, कृषि और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध है तथा विकास की अपार संभावनाएं रखता है। उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि प्रशासन सदैव सेवा और विकास के लिए तत्पर है तथा प्रत्येक योजना को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयासरत है।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी कि वीरांगनाओं ओमवती, संतोष एवं चंद्रावती का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 जनों का प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।इसके पश्चात् स्कूली विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन और सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। ओम अंजना द्वारा किए गए व्यायाम प्रदर्शन, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति, विविधता में एकता और बहुरंगी संस्कृति को समाहित करते हुए सामूहिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी , जिसे सभी ने सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल एवं द्वितीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खैरथल रहा। विभिन्न विभागों द्वारा झांकी भी निकाली गई जिसमें प्रथम स्थान पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, द्वितीय स्थान पर शिक्षा विभाग एवं तृतीय स्थान पर कृषि विभाग की झांकी रही। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अनूप कौशिक एवं सतीश वासु ने किया।*


इस मौके पर कौन कौन लोग  हुए सम्मानित


*उपखण्ड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, तहसीलदार मुंडावर लोकेश कुमार, प्रधानाध्यापक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय निशा यादव, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टपूकड़ा नीलम यादव, सहायक स्वास्थ्य अभियंता एवं तकनीकी सहायक सीताराम, कर्मचारी शांति देवी, वरिष्ठ अध्यापक शिक्षा विभाग गुरुदत्त शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला एवं बाल विकास विभाग सीमा देवी, भामाशाह खैरथल प्रकाश दादानी, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय मनीष शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद गेट, वनरक्षक महेंद्र कुमार सैनी, सूचना सहायक गोविंद प्रसाद, सहायक राजस्व अधिकारी नरपत सिंह चारण, वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार यादव, योगाचार्य हरिओम सैनी, कनिष्क सहायक शिक्षा विभाग अमित चौधरी, श्री 108 मोनी बाबा आश्रम गौशाला, कनिष्क अभियंता शंकर सिंह नरूका, सहायक निदेशक टूरिज्म संजय कुमार, छात्र निकिता वर्मा एवं कोमल, कर्मचारी सुरेंद्र कुमार, सूचना सहायक अर्चना गुप्ता एंव सरपंच जसाई पंचायत समिति मुंडावर  को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने